मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिनी स्मार्ट सिटी की बैठक संपन्न, निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा - Collector Satendra Singh

सतना कलेक्टर ने मैहर मिनी स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकारियों को निर्माण कार्य समय सीमा से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

mini-smart-city-meeting-concluded-in-satna
मिनी स्मार्ट सिटी की बैठक संपन्न

By

Published : Dec 22, 2019, 8:29 PM IST

सतना।जिला कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने शनिवार को मैहर मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में कलेक्टर ने भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जो कार्य पूर्व में निरस्त हो चुके थे, यात्री सुविधा को देखते हुए उनके वापस निर्माण की मंजूरी दे दी है. इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि योजना के अंतर्गत कार्यों में तेजी लाएं और निर्माण कार्यों को समय सीमा से पहले पूरा कर लिया जाए.

मिनी स्मार्ट सिटी की बैठक संपन्न


कलेक्टर ने मिनी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्वीकृत सोलह कार्यों के लिए 9 करोड़ 77 लाख 53 हजार रुपए की समीक्षा की. साथ ही 7 करोड़ 25 लाख 81हजार रुपये के निरस्त किए गए 8 कार्यों के जगह पर अन्य निर्माण कार्य कराने की सहमति दी है. कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कहा है कि ऐसा काम किया जाए जिससे जिला सुंदर नजर आए. चौराहे के आसपास से अतिक्रमण सख्ती से हटाने और शारदा देवी मंदिर परिक्रमा मार्ग में प्रत्येक एक किलोमीटर की दूरी पर सर्व सुविधा युक्त यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details