सतना । जिले में आज कलेक्टर और SP की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर जरुरी निर्देश दिए गए. निर्देशानुसार इस बार झांकी और पंडाल नहीं सजाए जाएंगे. कोई भी त्योहार भव्य रुप से चौराहे या गलियों में नहीं मनाया जाएगा.
कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक आयोजित, दिए गए जरुरी निर्देश
जिला कलेक्टर और SP की मौजूदगी में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आने वाले त्योहारों को लेकर निर्देश दिए गए.
शांति समिति की बैठक
सभी लोग कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए घर पर रहकर त्योहार मनाएं. जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सभी लोगों से अपील भी की है कि लोग अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें. उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी लोग एकजुट होकर किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें और शासन के निर्देशों का पालन करें.
Last Updated : Aug 20, 2020, 8:57 PM IST