सतना। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों में से फरार तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मझगवां पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इन आरोपियों ने एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
बीते 2 जून को फरियादी सुनील चौधरी द्वारा लल्लू साकेत नाम के व्यक्ति से नकली सोने को लेकर बातचीत हुई थी, जिसके बाद सुनील, लल्लू साकेत की बातों में आ गया और सोना खरीदने 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर बताए गए स्थान गुझवा मोड़ बघवरा घाटी के जंगल पर पहुंच गया, जहां लूट के इरादे से आरोपी लल्लू अपने 6 साथियों के साथ खड़ा था. जैसे ही सुनील पैसे लेकर पहुंचा, तो आरोपियों ने राइफल की नोंक पर नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गया.