मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मझगवां पुलिस के हत्थे चढ़े तीन फरार आरोपी, व्यापारी से की थी 3 लाख से ज्यादा की लूट - mazhgawan police station of satna

व्यापारी के साथ लूट करने वाले टोटल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी आज मझगवां पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पढ़िए पूरी खबर...

Mazhgawan police arrested 3 absconding accused of robbery in satna
लूट की वारदात के फरार 3 आरोपियों को मझगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2020, 10:54 PM IST

सतना। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों में से फरार तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मझगवां पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इन आरोपियों ने एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

बीते 2 जून को फरियादी सुनील चौधरी द्वारा लल्लू साकेत नाम के व्यक्ति से नकली सोने को लेकर बातचीत हुई थी, जिसके बाद सुनील, लल्लू साकेत की बातों में आ गया और सोना खरीदने 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर बताए गए स्थान गुझवा मोड़ बघवरा घाटी के जंगल पर पहुंच गया, जहां लूट के इरादे से आरोपी लल्लू अपने 6 साथियों के साथ खड़ा था. जैसे ही सुनील पैसे लेकर पहुंचा, तो आरोपियों ने राइफल की नोंक पर नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद फरियादी सुनील ने मंझगवा थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने काफी खोजबीन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार लिया था, जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया था.

इस मामले के फरार तीन आरोपियों को सतना की मझगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लूट के आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जिनमें से तीन जेल जा चुके हैं और अब तीन जेल जाएंगे. पूर्व में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख 20 हजार नकद, 3 मोबाइल फोन, 5 नकली सोने के सिक्के, 3 देसी 315 बोर की राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details