सतना। कोरोना वायरस के कहर ने पूरे देश में डर का माहौल बना के रखा है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तीसरी बार भी लॉकडाउन घोषित किया हैं. लॉकडाउन के तीसरे स्टेज का आज सातवां दिन है. मध्यप्रदेश का सतना जिला अभी ग्रीन जोन में शामिल है. लेकिन अभी तक सतना जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं. जिसमें से एक मरीज हीरालाल सिंह की मौत हो चुकी है तो वहीं दूसरे मरीज को अभी सतना के उतैली प्रधानमंत्री आवास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है.
सतना के बाजार में बढ़ी हलचल, ग्रीन जोन होने पर मिली छूट - corona virus positive case in satna
मध्यप्रदेश के सतना जिला अभी ग्रीन जोन में शामिल है और यहां आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए दी गई छूट के अनुसार बाजारों में हलचल बनी रहती है. वहीं शहरवासियों के मन में बाहर से आने वाले लोगों ने चिंता बढ़ा रखी है. वहीं पुलिस देर शाम सभी चौराहे से गायब हो जाती हैं.
लॉक डाउन 3.0 के सातवें दिन सतना के बाजार में देखने मिली हलचल, ग्रीन जोन होने पर मिली छूट
वहीं सतना में सोशल डिस्टेंस की बात करें तो इसका पालन नियमित रूप से कोई भी नहीं कर रहा है. इसके साथ ही जिले वासियों के लिए बाहर से आने वाले लोगों ने चिंता बढ़ा रखी है.
सतना पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी अपना कोटा पूरा करते हुए देर शाम हर चौराहे से गायब हो जाता है. वहीं इन दिनों शाम होते ही शहर की सड़कों में लोग बेझिझक तफरी करने निकलते हैं, कहीं ना कहीं सतना जिले की लापरवाही जिले वासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.