मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Police Custody में मौत के बाद छावनी बना जिला अस्पताल, परिजनों ने पोस्ट मॉर्टम से रोका - सतना न्यूज

सतना RPF की कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद जिला अस्पताल छावनी में बदल गया है. मृतक परिजनों ने पोस्ट मॉर्टम पर रोक लगा दी है. इससे पहले पुलिस ने इस संदिग्ध मौत को सुसाइड बताया. वहीं परिजन इसे पुलिस की पिटाई से हुई मौत बता रहें हैं. युवक पर चोरी का आरोप था.

death in rpf custody
आरपीएफ की कस्टडी में मौत

By

Published : Jun 10, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 12:12 PM IST

सतना। सतना RPF की कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद जिला अस्पताल छावनी में बदल गया है. मृतक परिजनों ने पोस्ट मॉर्टम पर रोक लगा दी है. इससे पहले पुलिस ने इस संदिग्ध मौत को सुसाइड बताया. वहीं परिजन इसे पुलिस की पिटाई से हुई मौत बता रहें हैं. युवक पर चोरी का आरोप था.हिरासत में हुई मौत से पुलिस संदेह के घेरे में आ गई है. उसकी भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे है.

पुलिस कस्टडी में मौत

सतना रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाने के अंदर बुधवार की शाम पुलिस कस्टडी में मौजूद युवक रीवा निवासी आदित्य पासी की मौत रहस्यमई तरीके से हो गई. आरपीएफ पुलिस सुसाइड बता रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बड़ी होशियारी से उसके शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया और पंचनामे के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का कहना है कि युवक सब्जी का ठेला लगाने का काम करता है और शादी समारोह में भाग लेने के लिए सतना आया था.

RPF ने बनाई मनगढ़ंत कहानी

मीडिया के जरिए खबर मिलने पर जबलपुर आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी बुधवार की रातकरीब 11:30 बजे आरपीएफ थाने पहुंचे. उन्होंने आधिकारिक बयान जारी किया. कहा- लोकल ट्रेन से बुधवार की शाम एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा गया, पूछताछ करने के दौरान उसके पास से करीब 4-5 नग मोबाइल फोन बरामद किए गए. जिसके बाद युवक पर कार्रवाई जारी कर उसे आरपीएफ थाने के अंदर रखा गया, इसी दौरान युवक ने थाने के अंदर सुसाइड कर लिया. हालांकि कमांडेट साहब की दलील इसलिए काम नहीं कर रही है कि क्योंकि पुलिस अभी तक यह नहीं बता पा रही है कि युवक ने आखिरकार सुसाइड क्यों और कैसे किया? वहीं इस मामले पर ज्यूडिशियल जांच के निर्देशि जारी कर दिए गए हैं. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. RPF की कहानी को परिवार वालों ने मनगढ़ंत बताया है. मौत के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

परिजनों का हंगामा

मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक के साथ पुलिस वालों ने मारपीट की है जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है, और अब पुलिस उसे सुसाइड बता रही है, रोते बिलखते मृतक के परिजन थाने के बाहर पड़े रहे, और उसके शव को देखने के लिए पुलिस से बार-बार कह रहे थे, इस दौरान पुलिस के ऊपर परिजनों का आक्रोश टूटा और मृतक के परिजनों ने थाने के अंदर घुस कर जम का हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस अभी तक परिजनों को मृतक के शव को देखने को नहीं दिया, चोरी छुपे मामले को दबाने के प्रयास में मृतक के शव जिला अस्पताल के शव गृह में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन परिजनों को पुलिस ने सही जानकारी नहीं दी, मीडिया की दखल पर यह खुलासा हुआ कि युवक की मौत थाने के अंदर ही हो गई थी अब पुलिस लीपापोती में जुटी हुई है.

शासन के निर्देशानुसार आरपीएफ पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ती है तो उसे जीआरपी थाने के सुपुर्द कर दिया जाता है, लेकिन सतना आरपीएफ पुलिस ने चोरी के संदेही आरोपी को पकड़ने के बाद भी उसे पुलिस को नहीं सौंपा गया, इस दौरान युवक की आरपीएफ थाने के अंदर ही रहस्यमय तरीके से मौत हो गई लेकिन पुलिस पूरे मामले पर पर्दा डालते हुए नजर आ रही है.

सतना:पुलिस कस्टडी में मौत के बाद बड़ी कार्रवाई, टीआई के बाद अब एसपी रियाज इकबाल पर गिरी गाज

1 साल पहले गोली लगने से हुई थी युवक की मौत

गौरतलब है, कि पिछले साल (2020) ही 27-28 सितंबर की रात भी पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया था. जिले के सिंहपुर थाने के अंदर चोरी के आरोपी की संदिग्ध मौत हो गई थी. बाद में जांच हुई तो खुलासा हुआ था कि नशे की हालत में थाना प्रभारी की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से आरोपी की मौत हो गई थी.

Last Updated : Jun 10, 2021, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details