सतना। जिले के नागौद में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक को परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक रामलाल नामदेव को नागौद पुलिस उठाकर ले गई थी, जहां उसके साथ मारपीट की गई. जिससे युवक की मौत हो गई, मौत के बाद भड़के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया.
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
सतना के नागोद अस्पताल परिसर में मंगलवार को युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि युवक की मौत पुलिस कस्टडी में युवक के साथ हुई मारपीट से हुई है.
थाने में मारपीट के बाद युवक की हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे नागौद सिविल अस्पताल में भर्ती कराई थी, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ये भी आरोप लगाया है कि युवक की हालत गंभीर होने के बावजूद पुलिस उसे अस्पताल में अकेला छोड़कर चली गई थी. युवक की मौत के बाद भड़के परिजनों ने हंगामा कर दिया, जिससे नागौद में तनाव की स्थिति बन रही है.
मामले को लेकर सतना एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है, साथ ही न्यायिक जांच कराने की बात कही है.