सतना। जिले में कोलगवां थाना क्षेत्र के हदबदपुर गांव में किसान का बेटा खेत में बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
खेत में बिजली के तार की चपेट में आया युवक, मौत
सतना के हदबदपुर गांव में खेत में बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत
दरअसल सुबह जब जितेंद्र डोहर नाम का किसान का बेटा अपने खेत में पानी लगाने गया था. इसी बीच जितेंद्र पड़ोसी योगेश सिंह के खेत में आवारा पशुओं के लिए बिजली के तार से करंट के बिछाए गए जाल की चपेट में आ गया. जिससे जितेंद्र की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो. घटना की सूचना मिलते युवक के परिजन उसके पास पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
Last Updated : Feb 7, 2020, 8:18 PM IST