मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में पिता-पुत्र के कोरोना संदिग्ध होने की खबर से जिले में सनसनी - Corona infection

सतना के मैहर में मुंबई से लौटे पिता और पुत्र कोरोना सस्पेक्ट हो सकते है. दोनो मरीज की हिस्ट्री भी सीधे कोरोना संक्रमण लक्षण की तरफ इशारा कर रही है. मरीजों को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

satna
सतना

By

Published : Apr 4, 2020, 9:22 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 12:39 PM IST

सतना। मैहर अस्पताल में कोरोना संदिग्ध पिता-पुत्र के भर्ती होने की खबर से मैहर ही नहीं पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. मैहर सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती यह कोरोना संदिग्ध है. इन दोनों मरीजों में कोरोना के पूरे लक्षण हैं, अस्पताल के डॉक्टर कह रहे हैं, दोनो मरीज की हिस्ट्री भी सीधे कोरोना संक्रमण लक्षण की तरफ इशारा कर रही है.

मैहर में पिता-पुत्र के कोरोना संदिग्ध होने की खबर से जिले में सनसनी

ऐसे में मैहर के डॉक्टरों ने आनन फानन में दोनों मरीजों को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. बता दें कि यह दोनों कोरोना संदिग्ध पिता-पुत्र बदेरा थाना क्षेत्र के गोदिन गांव निवासी हैं. डॉक्टर का कहना है 2 अप्रैल को हाई फीवर, जुकाम, खांसी और सांस तेज चलने की शिकायत पर मैहर अस्प्ताल में भर्ती हुये थे. प्राथमिक इलाज के बाद जब मरीजों की तबियत बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने सतना रेफर कर दिया.

स्थानीय सूत्रों की माने तो दोनों पिता-पुत्र कोरोना संदिग्ध मुंबई में रहकर काम करते थे, मुंबई में कोरोना फैलने और काम बंद होने से दोनों अपने गांव मैहर आ गये. फिलहाल दोनों सतना जिला अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती हैं, दोनों मरीजों की कोरोना जांच की रिपोर्ट के बाद स्थित साफ हो सकेगी.

बहरहाल दोनों के कोरोना संदिग्ध होने की खबर से पूरा गोदिन गांव, मैहर सिविल अस्पताल के भर्ती मरीज, सामान्य मरीज मानकर इलाज करने वाले मैहर अस्पताल के डॉक्टर और दोनों मरीजों के संपर्क में आये लोग की परेशान हैं.

Last Updated : Apr 4, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details