मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुसाइड करने वाले युवक का वीडियो वायरल, मरने से पहले बनाया, पत्नी व साली पर प्रताड़ना के आरोप - मरने से पहले बनाया वीडियो

मैहर जिले में युवक द्वारा किए गए सुसाइड के बाद उसका घटना से पहले का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडीओ ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और कई राज भी खोलकर रख दिये हैं. युवक ने सुसाइड करने से पहले अपनी मौत का कारण पत्नी और साली को बताया है. maihar youth suicide case

maihar youth suicide case Video viral
सुसाइड करने वाले युवका वीडियो वायरल, मरने से पहले बनाया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 1:56 PM IST

सुसाइड करने वाले युवका वीडियो वायरल, मरने से पहले बनाया

मैहर।मैहर जिले में इस वायरल वीडियो की काफी चर्चा है. युवक ने आत्महत्या करने से पहले ये वीडिओ बनाया. इसमें वह अपनी व्यथा सुनाते हुए कह रहा है कि वह अपनी पत्नी व साली से परेशान है. ये दोनों उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. यह वीडियो 15 दिन पहले का है. बता दें कि युवक ने 22 नवंबर की शाम आत्महत्या कर ली थी. इस बारे में परिजनों का कहना है कि 08 फरवरी 2023 को युवक आशु की शादी बिहरा निवासी माला मिश्रा से हुई थी.

शादी के बाद ही झगड़ा :शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच काफी झगड़े भी होने लगे. अचानक उसकी पत्नी और साली द्वारा उसको प्रताड़ित किया जाने लगा. बीते 04 नवंबर को इसकी शिकायत भी मृतक ने अमरपाटन थाने में दर्ज करवाई थी. मगर कार्रवाई न होने के चलते लगतर युवक प्रताड़ना का शिकार हो रहा था. 22 नवंबर को उसने अपनी जिंदगी को अलविदा कह दिया. हालांकि युवक के मौत के बाद भी पुलिस की सक्रियता नजर नहीं आई है. परिजनों का आरोप है कि आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई. परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते उनके बेटे की जान गई है.

ALSO READ:

नए सिरे से हो सकती है जांच :वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब नए सिरे से जांच कर सकती है. वहीं, जिसने भी ये वीडियो देखा वह हैरान है. लोगों का कहना है कि सुखी परिवार कैसे बर्बाद होता है कलह में, ये उसका एक नमूना है. ये वीडियो सोशल मडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में मैहर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन बताया जाता है कि पुलिस अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details