मैहर। बस कुछ घंटों का इंतजार और लोग बड़े ही धूमधाम से नए साल का स्वागत करेंगे. पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई है. लोग हिल स्टेशन, क्लब, होटल तो कोई विदेश पहुंचा है. जबकि कई लोगों धार्मिक स्थलों की ओर रुख किया है. वे भगवान के दर्शन और आशीर्वाद से नए साल की शुरुआत अपने जीवन में करना चाहता है. जिसे लेकर मंदिरों और शिवालयों में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं मैहर के शारदा देवी मंदिर में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. जिस लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
मैहर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद: मैहर में त्रिकूट पर्वत पर विराजीं 52 शक्तिपीठों मे एक मां शारदा देवी मंदिर में वैसे तो हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन नववर्ष के चलते आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भीड़ प्रबंधन सुरक्षा इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधा और वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति व मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. हर वर्ष 1 जनवरी को लाखों की संख्या मे श्रद्धालु मां शारदा के दरबार में माथा टेक कर नए साल की शुरुआत करते हैं.