मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के पहले मां शारदा देवी के मंदिर में पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, प्रशासन ने किए इंतजाम - मैहर मां शारदा मंदिर

Devotees In Sharda Temple: नए साल के पहले दिन मैहर के शारदा माता मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. जिसे लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है.

Devotees In Sharda Temple
शारदा देवी के मंदिर में पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 9:07 PM IST

शारदा देवी के मंदिर में पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

मैहर। बस कुछ घंटों का इंतजार और लोग बड़े ही धूमधाम से नए साल का स्वागत करेंगे. पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई है. लोग हिल स्टेशन, क्लब, होटल तो कोई विदेश पहुंचा है. जबकि कई लोगों धार्मिक स्थलों की ओर रुख किया है. वे भगवान के दर्शन और आशीर्वाद से नए साल की शुरुआत अपने जीवन में करना चाहता है. जिसे लेकर मंदिरों और शिवालयों में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं मैहर के शारदा देवी मंदिर में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. जिस लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

मैहर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद: मैहर में त्रिकूट पर्वत पर विराजीं 52 शक्तिपीठों मे एक मां शारदा देवी मंदिर में वैसे तो हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन नववर्ष के चलते आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भीड़ प्रबंधन सुरक्षा इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधा और वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति व मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. हर वर्ष 1 जनवरी को लाखों की संख्या मे श्रद्धालु मां शारदा के दरबार में माथा टेक कर नए साल की शुरुआत करते हैं.

यहां पढ़ें...

प्रशासन ने की तैयारियां पूरी: जिसको लेकर मैहर मां शारदा देवी प्रबंधन समिति व स्थानीय प्रशासन द्वारा दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो उसके लिए पूर्ण व्यवस्था कर ली है. पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की 'दर्शनार्थियों की सुरक्षा दृष्टि में 9 थाना प्रभारी, 4 एसडीओपी के साथ 350 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. मंदिर क्षेत्र में 20 से ज्यादा पॉइंट बनाए गए हैं. पूरे मेले की कमान एएसपी के कंट्रोल में रहेगी. कंट्रोलिंग के लिए गर्भ ग्रह से लेकर नीचे तक भीड़ को अच्छे से दर्शन मिल सके, उसके पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details