सतना।मैहर जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाइवे नंबर 39 पर ट्रक व कार के बीच भीषण टक्कर हुई. ये हादसा मैहर-रीवा मार्ग बरहिया ग्राम के पास हुआ. कार और ट्रक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हुई. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. कार में कुल 4 लोग सवार थे, जो रीवा गए थे. वहां से लौटने के दौरान हादसा हुआ. सभी जबलपुर के रहने वाले थे. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. Maihar Road Accident
कार के परखच्चे उड़े :हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में उदय मिश्र, विशाल मिश्रा और चालक राकेश की मौके पर मौत हो गई. वहीं अंशु उर्फ शुभम बुरी तरह घायल हो गया. थाना प्रभारी संजय दुबे के अनुसार मृतक जबलपुर के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को निकालकर सिविल अस्पताल मैहर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. Maihar Road Accident