सतना। मैहर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो ब्रिगेडियर बनकर लोगों से ठगी करता था. दयाशंकर शर्मा नाम का शख्स फर्जी ब्रिगेडियर सूर्यदेव बनकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लोगों से 44 लाख रुपए ठग चुका है. पुलिस ने इसके साथी को भी गिरफ्तार किया है.
'ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह' ने नौकरी दिलाने के बहाने लगाया 44 लाख का चूना
सतना जिले के मैहर में पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सेना का अधिकारी बताता था और लोगों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था.
गिरफ्तार फर्जी सेना अधिकारी अपने वाहन में सेना की तरह ही रजिस्ट्रेशन नंबर का भी उपयोग करता था. सीधी जिले के रामपुर थाना अंतर्गत कटहरा के रहने वाला दयाशंकर शर्मा ठग अपने साथी के साथ मिलकर अब तक 8 लोगों से 44 लाख की ठगी कर चुका है, जिसका खुलासा मैहर पुलिस ने कर दिया है. इलाहाबाद के फरियादी चंद्रभान सिंह की शिकायत के बाद से मैहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ठग दयाशंकर शर्मा अपने आप को ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह बताता था. आरोपी अपनी कार में सेना का झंडा और रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर रखता था, और एक साथी अजय तिवारी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था. मैहर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.