मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में धान का वजन बढ़ाने के लिए ऐसे की जा रही रेत की मिलावट, देखें वीडियो - धान में मिलावट

Maihar adulterated in paddy : मैहर में धान का वजन बढ़ाने के लिए मिलावट का खेल हो रहा है. सरेआम धान में रेत मिलाई जा रही है. ये धान कृषि उपज मंडी में जाकर बेची जाती है. मामला सामने आते ही कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.

Sand adulterated increase weight of paddy
मैहर में धान का वजन बढ़ाने के लिए रेत की मिलाव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 3:49 PM IST

मैहर में धान का वजन बढ़ाने के लिए रेत की मिलाव

मैहर।मैहर जिले में धान में मिलावटखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो में ग्राम खरमसेड़ा में धान का वजन बढ़ाने के लिए रेत और धूल मिलाने का है. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की. जिले के खरमसेड़ा गांव के बिहार नदी के पास का ये वीडियो है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि धान में रेत और मिट्टी मिलाई जा रही है. इसके लिए मजदूर लगाए गए हैं, जो अनाज में मिट्टी और रेत डाल रहे हैं.

खरीदी केंद्र में खपाते हैं :मिलावट वाली धन को कृषि उपज मंडी अमरपाटन धान खरीदी केंद्र में खपाने की बात वीडियो में कही जा रही है. दुर्गा स्व सहायता समूह की सभी सदस्यों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि अमरपाटन कृषि उपज मंडी में दुर्गा स्व सहायता समूह के नाम पर फर्जी तरीके से खरीदी हो रही है. समूह के किसी सदस्यों को जानकारी नहीं कि पिछले दो साल से खरीदी हो रही है. धान में मिलावट वीडियो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश :बता दें कि हाल ही में सतना जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र में रेत और पत्थर की मिलावट पकड़ी गयी थी. प्रशासनिक जांच में मिलावट की बात सही साबित हुई थी. फिर महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष और खरीदी केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज हुई थी. अब अमरपाटन में मिलावट का ये नया मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत भी समूह की महिलाओ ने कलेक्टर से जनसुनवाई में की है और केंद्र को निरस्त करने की मांग की. जिला कलेक्टर ने इस मामले पर जांच करके वैधानिक कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है. इस मामले में कलेक्टर रानी बाटड का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details