मैहर।मैहर जिले में धान में मिलावटखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो में ग्राम खरमसेड़ा में धान का वजन बढ़ाने के लिए रेत और धूल मिलाने का है. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की. जिले के खरमसेड़ा गांव के बिहार नदी के पास का ये वीडियो है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि धान में रेत और मिट्टी मिलाई जा रही है. इसके लिए मजदूर लगाए गए हैं, जो अनाज में मिट्टी और रेत डाल रहे हैं.
खरीदी केंद्र में खपाते हैं :मिलावट वाली धन को कृषि उपज मंडी अमरपाटन धान खरीदी केंद्र में खपाने की बात वीडियो में कही जा रही है. दुर्गा स्व सहायता समूह की सभी सदस्यों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि अमरपाटन कृषि उपज मंडी में दुर्गा स्व सहायता समूह के नाम पर फर्जी तरीके से खरीदी हो रही है. समूह के किसी सदस्यों को जानकारी नहीं कि पिछले दो साल से खरीदी हो रही है. धान में मिलावट वीडियो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई.