मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात, युवती की मदद से युवक का सिर धड़ से अलग किया - युवती की मदद से युवक की हत्या

मध्यप्रदेश के मैहर में एक युवक ने युवती के साथ मिलकर युवक को झूठे प्रेमजाल में फंसाया और सुनसान जगह बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वारदात दिल दहलाने वाली है. Maihar Murder of youth

Maihar Murder of youth
युवती की मदद से युवक का सिर धड़ से अलग किया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 11:01 AM IST

सतना।मध्यप्रदेश के मैहर जिले में अंधे कत्ल का एक सनसनीखेज ममला सामने आया है, जिसे सुनकर क्षेत्र व आसपास के इलाके में हर कोई दहल गया. इस पूरे मामले का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के माध्यम से एसपी द्वारा खुलासा किया गया. दरअसल, मामला मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र का है. जहां 16 नवंबर को ग्राम करही में बिना सिर के एक अज्ञात शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. Maihar Murder of youth

धड़ से सिर ही गायब कर दिया :सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त रीवा निवासी शैलेंद्र तिवारी नामक युवक के रूप में की. हालांकि मृतक का सिर तलाश करने में पुलिस को दो दिन लग गए. पूरे मामले का सोमवार को मैहर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी और मृतक दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपी का मृतक से मोबाइल लेनदेन को लेकर पैसों का विवाद चल रहा था. जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने अपनी एक महिला रिश्तेदार से मृतक को अपने प्रेमजाल में फंसाने को कहा. Maihar Murder of youth

ये खबरें भी पढ़ें...

साजिश करके मिलने बुलाया :तकरीबन महीने भर बात होने के बाद फर्जी प्रेमिका ने आरोपी के साथ षड्यंत्र रचकर शैलेंद्र को मिलने के लिए बुलाया और अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम करही में उसका सिर धड़ से अलग करके उसको मौत के घाट उतार दिया. हत्या की घटना को अनजान देने के बाद आरोपी सूरत चला गया. जिसे पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया और सह आरोपी युवती को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसने मारपीट करने का वीडियो भी बनाया है. बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया. Maihar Murder of youth

ABOUT THE AUTHOR

...view details