मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाकघाट लाठीचार्ज के दोषियों पर हो कार्रवाई नहीं तो करेंगे आंदोलनः नारायण त्रिपाठी - सतना

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने चाकघाट बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों पर हुई बर्बरता के मामले में पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Narayan Tripathi
नारायण त्रिपाठी

By

Published : May 18, 2020, 9:43 AM IST

सतना।रीवा के चाकघाट बॉर्डर पर मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज के मामले पर सियासत शुरु हो गई है, एक तरफ जहां कांग्रेस ने इस घटना पर विरोध जताया है, वहीं मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने चाकघाट मामले की निंदा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान से कार्रवाई करने की मांग की है.

नारायण त्रिपाठी ने की कार्रवाई की मांग

बीजेपी विधायक ने कहा कि चाकघाट पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता माफी योग्य नहीं है, वे इस घटना की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रवासी मजदूर तमाम परेशानियों को झेलते हुए अपने मुकाम पर पहुंचना चाहते हैं. ऐसे विपरीत समय में पुलिस उन पर लाठिया भांज रही है, पुलिस पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है. ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विधायक ने कहा कि ये माफी के काबिल नहीं है, वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे और घटना में संलिप्त हर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग करेंगे. इन दिनों खासतौर से विंध्य पुलिस का रवैया ठीक नहीं है, आपदा की इस घड़ी में पुलिस को अपनी छवि सुधारने का वक्त है, लोगों की सेवा कर एक नया कीर्तिमान बनाने का दौर है, लेकिन पुलिस ने लॉकडाउन को भी अलग जरिया बना लिया है, अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details