सतना।विश्व प्रसिद्ध मैहर मां शारदा देवी के धाम में 22 से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि मेले का शुभारंभ होगा. बता दें कि मैहर की मां शारदा देवी त्रिकूट पर्वत पर विराजमान हैं, जो 52 शक्तिपीठों में से एक हैं. मैहर की मां शारदा ने अपने भक्त आल्हा को अमरता का वरदान दिया है. मां शारदा देवी के मंदिर में आज भी ऐसा प्रमाण मिलता है कि सबसे पहले मां की पूजा आल्हा ही करते हैं. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग दर्शन व आरती दर्शन करने आते हैं. चैत्र व शारदीय नवरात्रि में प्रतिदिन लाखों की तादाद में 9 दिनों तक भक्तों का मेला यहां पर लगता है.
सीसीटीवी व ड्रोन के जरिए निगरानी :देशभर से श्रद्धालु यहां पर अपनी अपनी मनोकामनाएं लेकर मां के दरबार में आते हैं और पूजा अर्चना कर मत्था टेकते हैं. मां सभी की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. नवरात्रि मेले का आयोजन को लेकर इस वर्ष जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो. यहां पर पुलिस बल के साथ ही सीसीटीवी व ड्रोन के जरिए हर कोने में निगरानी करने की व्यवस्था बनाई गई है.