सतना।मध्यप्रदेश में किसानों के सामने बिजली की बड़ी समस्या है. किसान परेशान हैं. सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल रही है. ऐसे में किसानों में रोष पनप रहा है. मैहर जिले में नाराज किसानों ने लाइनमैन व उसके सहयोगी को बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद किसानों ने छोड़ दिया है. किसानों का कहना है कि उनकी फसलें नष्ट हो रही हैं. बिजली आती नहीं तो सिंचाई कैसे करें. सियासी दल केवल झूठे वादे करते हैं. उनकी समस्या कोई नहीं सुनता
ट्रांसफार्मर जले, नए लगवाओ :दरअसल, मैहर जिले में ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण बीते 3 महीने से बिजली समस्या से किसान जूझ रहे हैं. नाराज किसानों ने लाइनमैन को बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया. वहीं, मंगलवार देर रात पुलिस की समझाइश के बाद किसानों ने कर्मचारी को बंधन से मुक्त किया. बिजली की समस्या से जूझ रहे किसानों और ग्रामीणों की मांग है कि जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह नए ट्रांसफर लगाए जाएं. देर रात जब लाइनमैन अपने सहयोगी के साथ बिजली की लाइन देखने पहुंचा तो किसानों ने उसे बंधक बना लिया.