मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में सरकारी दफ्तरों पर बकाया करोड़ों का बिजली बिल, फिर भी नहीं काटा कनेक्शन - मैहर करोडों का बिल बकाया

Maihar Electricity Bill: मैहर और अमरपाटन डिवीजन को मिलाकर लगभग 3 करोड़ से अधिक का बिल सरकारी कार्यालयों पर बकाया है, लेकिन इन सरकारी दफ्तरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, न ही यहां की बिजली काटी गई है.

Maihar Electricity Bill
सरकारी दफ्तरों पर बकाया करोड़ों का बिजली बिल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 10:46 PM IST

सरकारी दफ्तरों पर बकाया करोड़ों का बिजली बिल

मैहर।आम जनता व किसानों का 3 हजार बिजली का बिल बाकी होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है, लेकिन सरकारी कार्यालयों पर 10 से 15 लाख रुपए की रिकवरी है. इसके बाद भी आज तक कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई तो दूर विभाग ने इस बारे में सोचा तक नहीं. मैहर और अमरपाटन डिवीजन को मिलाकर लगभग 3 करोड़ से अधिक राशि सरकारी कार्यालयों पर बकाया है. इसके बाद भी किसी भी कार्यालय की बिजली काटने का साहस विभाग के अफसरों ने नहीं दिखाया.

उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग ने मैहर और अमरपाटन डिवीजन के 100 बड़े बकायादारों की सूची तैयार की है. जिसमें लगभग सभी विभागों का नाम शामिल है. कमाल की बात यह है कि रेल विभाग भी बिजली विभाग के बकायादार वाली सूची में शामिल है. यहां मैहर का रेलवे स्टेशन तीन कनेक्शनों के साथ लगभग 15 लाख रुपए का बकाया है. आखिर क्या वजह है कि बिजली विभाग के अधिकारी यहां के प्रबंधक तक वसूली के लिए एक पत्र नहीं भेज पाए. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना तो दूर कनेक्शन कटौती का दिखावा भी नहीं हुआ.

सरकारी दफ्तर पर बकाया बिजली बिल

रेलवे स्टेशन मैहर के हैं तीन कनेक्शन:बिजली विभाग की सूची के मुताबिक मैहर रेलवे स्टेशन में तीन अलग-अलग कनेक्शन ले रखे हैं. पहले कनेक्शन पर एलवी टू कैटेगरी का टैरिफ लागू है. जिस पर 9 लाख 44 हजार 290 रुपए है, दूसरा कनेक्शन भी एलवी टू कैटेगरी का है. जिस पर 2 लाख 68 हजार 311 रुपए बकाया है. इसी प्रकार से रेलवे स्टेशन का तीसरा कनेक्शन भी एलवी टू कैटेगरी टैरिफ का है. जिस पर 2 लाख 51 हजार 954 रुपए देनदारी है. इसके अलावा मैहर में पीडब्ल्यूडी, एसडीओ टेलीफोन ऑफिस, एसडीओ पीएचई और पुलिस अधीक्षक भी बकायादारों की सूची में शामिल हैं. मैहर क्षेत्र का कुल बकाया 1 करोड़ 51 लाख 18 हजार 866 रुपए है.

सीमेंट फैक्ट्री का भी बिजली बिल बकाया: मैहर के नामी कंपनी अल्ट्राटेक मैहर सीमेंट का भी बिजली बिल 8 लाख 77 हजार 472 रुपए तो वही केजेएस लिमिटेड के अंगार भदनपुर का 1 लाख 79 हजार 740 रुपए बकाया है.

ईईएलएम ट्यूबवेल सबसे बड़ा बकायादार: अमरपाटन डिवीजन में कुल 50 बकायादारों की सूची बिजली विभाग ने तैयार की है. जिसमें सबसे बड़े बकायादार के तौर पर ईईएलएम ट्यूबवेल बरौंधा घाट रामनगर का नाम शामिल किया गया है. इस कनेक्शन पर नेट देनदारी 16 लाख 34 हजार 198 रुपए की है. इसके बाद दूसरे स्थान पर नगर परिषद रामनगर का नाम आता है. रामनगर नगर परिषद पर 10 लाख 48 हजार 969 रुपए की देनदारी है. उल्लेखनीय है कि रामनगर नगर परिषद अपने सभी वार्ड के रहवासियों को वर्तमान समय में टैक्स जमा करने की नोटिस भेज रहा है, लेकिन जब अपने देनदारी की बारी आती है तो बजट का बहाना सुनाया जाता है.

सरकारी दफ्तर पर बकाया बिजली बिल

1 करोड़ 43 लाख विभागों पर बकाया: अमरपाटन क्षेत्र के तमाम सरकारी कार्यालयों और कुछ प्राइवेट लिमिटेड फर्मों पर 1 करोड़ 43 लाख 9 हजार 909 रुपए की देनदारी है. इस सूची में पीएससी अमरपाटन, पीडब्ल्यूडी कार्यालय नेशनल हाईवे, सीएमओ नगर परिषद रामनगर, स्टेट बैंक रामनगर, सीएमओ कार्यालय अमरपाटन और रेंज ऑफिस मुकुंदपुर का भी नाम शामिल है. प्राइवेट लिमिटेड फर्म के नाम पर उदित फाथवेज का नाम शामिल है. जिस पर 5 लाख 6 हजार 72 रुपए की देनदारी है. इसके अलावा इंडस टॉवर लिमिटेड हिनौती पर 3 लाख 16 हजार 523 रुपए की देनदारी है.

यहां पढ़ें...

मैहर डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पंकज शुक्ला ने बताया कि 'मैहर डिविजन में 40 करोड़ बिजली बिल बकाया है. जिसमें कमर्शियल, घरेलू व कृषक शामिल है. रेलवे विभाग सरकारी दफ्तरों पर बकाया बिजली बिल के संबंध में बताया कि उनके बकाया बिलों की जांच करेंगे. उन्हें पत्र जारी कर बिल जमा करने को कहा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details