मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंडे की दावत पार्टी में बुलाने के बाद आयोजक मांगने लगा पैसे, 20 रुपये के चक्कर में फोड़ा सिर - दावत पार्टी में बुलाने के बाद मांगे पैसे

मैहर जिले के खैरहनी गांव में मारपीट की एक अजीब घटना घटी. एक व्यक्ति ने अपने घर पर दावत रखी. इसमें मुख्य रूप से अंडे खिलाए गए. पार्टी देने वाले ने दावत उड़ाने वाले व्यक्ति से अंडे के पैसे मांगे. इसका हिसाब उसने 20 रुपये बताया. जब दावत उड़ाने वाले ने पैसे नहीं दिए तो अंडे खिलाने वाले ने उसकी डंडों से पिटाई कर दी. इससे उसका सिर फूट गया.

maihar crime news
अंडे की दावत पार्टी में विवाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 2:28 PM IST

मैहर।लोगों की सहनशक्ति कितनी कम होती जा रही है. दावत में अंडे खाने के बाद उसके पैसे ना देने का विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया गया. जिन अंडों को लेकर ये विवाद हुआ, उसकी कीमत मात्र 20 रुपये थी. पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के खैरहनी गांव का है. पुलिस के अनुसार बबलू ने खैरानी गांव में अंडा पार्टी दी थी. घर पर अंडा खाने के लिए शिवलाल को भी आमंत्रित किया था. जब शिवलाल अंडा खाकर जाने लगा, तभी बबलू कहा कि अंडे के पैसे देकर जाना.

ये दावत फ्री की नहीं :दावत देने वाले ने कहा कि ये पैसे वाली पार्टी थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. हालांकि शिवलाल ने दो-तीन दिन में पैसे देने की बात कही और अपने घर जाने लगा. इसी दौरान दावत देने वाले बबलू और उसकी मां ने शिवलाल पर पीछे से डंडे से हमला कर दिया. इस घटना में पीड़ित ने अपने परिजनों की मदद से रामनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने जानकारी दी कि परिवार के सदस्यों के साथ वह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

दावत में बुलाया, फिर पैसे मांगे :फरियादी का कहना है कि बबलू रावत अंडा पार्टी में शामिल होने के लिए अपने घर ले गया. अंडे खिलाने के बाद वह पैसे मांगने लगा. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. शिवलाल का कहना है कि पहले दावत में बुलाया और फिर पैसे की मांग की जाने लगी. इसके बाद भी उसने कहा कि 2 से 3 दिन में पैसे दे देंगे. लेकिन दावत देने वाला तुरंत 20 रुपये देने पर अड़ गया. चूंकि उसके पास पैसे नहीं थे. इसलिए उसने काफी समझाया लेकिन उसने और उसकी मां ने डंडे से हमलाकर उसका सिर फोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details