सतना।जिले के मैहर में मां शारदा देवी के मंदिर में 121 प्रकार के व्यंजनों का महाभोग लगाया गया और भव्य आरती की गई. यह महाभोग मैहर मां शारदा के देवी धाम में चलने वाले अन्नकूट को बृहद रूप से 1 साल पूरे होने पर प्रधान पुजारी द्वारा लगाया गया. यह महाभोग मां शारदा देवी के चरणों में पहली बार लगाया गया है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया.
मां शारदा को लगाया गया 121 व्यंजनों का महाभोग, साथ ही की गई भव्य आरती - Ma Sharda in mehar
सतना के मैहर में मां शारदा देवी के मंदिर में 121 प्रकार के व्यंजनों का महाभोग लगाया गया. साथ ही मां शारदा की भव्य आरती की गई. यह महाभोग मां शारदा देवी के चरणों में पहली बार लगाया गया है.
Maa sharda
मैहर में मां शारदा देवी का मंदिर प्राकृतिक के मनोरम दृश्यों से गिरा हुआ है. माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित हैं. जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. मनोकामना पूरी होने पर दोबारा आते हैं.