सतना।मैहर में एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव खिड़की में एक साथ लटकते मिले. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
CRPF जवान की पत्नी ने प्रेमी संग फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Suicide in maihar
सतना के मैहर में एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव खिड़की में एक साथ लटकते मिले. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल रीवा के चाकघाट निवासी मृतक महिला दो दिसंबर से लापता थी. जिसकी गुमशुदगी रीवा के समान थाना में दर्ज की गई थी. महिला का शव मैंहर के बोस कॉलोनी में एक आवास में लटकता मिला. महिला के साथ एक युवक का भी शव एक ही फंदे में लटक रहा था. पुलिस ने मामले की तहकीकात की. मृतक युवक मृतका का पड़ोसी था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों रीवा से भागकर सतना के मैहर में आकर साथ रहने लगे थे.
मृतका का पति सीआरपीएफ जवान है, जिसने अपने दो करीबियों के साथ मैंहर पहुंच गया और पत्नी को साथ ले जाने की कोशिश की. पति के डर से महिला और उसके कथित प्रेमी ने घर के अंदर ही फांसी पर झूल कर एक साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में पति संतोष पर आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.