राजगढ़/सिंगरौली। राजगढ़ जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. उन्होंने बताया कि राजगढ़ लोकसभा में 16 लाख 81 हजार 353 मतदाता हैं जो 2 हजार 231 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे.
कलेक्टर ने बताया कि इस बार युवाओं की वोटर संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है. उन्होंने बताया कि हर मतदान केंद्र पर वीवीपैट मशीन लगाई जाएगी और वीवीपैट बंडल की निगरानी जीपीएस के द्वारा की जाएगी.निधि निवेदिता ने बताया कि इस बार संवेदनशील बूथ की खास सुरक्षा व्यवस्था होगी. मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.