मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में चुनाव को लेकर कलेक्टर ने की बैठक, सिंगरौली में कांग्रेस अलर्ट

देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी सिलसिले में राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता ने बैठक कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों की जानकारी साझा की.

लोकसभा चुनाव की तैयारियां

By

Published : Mar 11, 2019, 3:24 PM IST

राजगढ़/सिंगरौली। राजगढ़ जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. उन्होंने बताया कि राजगढ़ लोकसभा में 16 लाख 81 हजार 353 मतदाता हैं जो 2 हजार 231 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे.

कलेक्टर ने बताया कि इस बार युवाओं की वोटर संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है. उन्होंने बताया कि हर मतदान केंद्र पर वीवीपैट मशीन लगाई जाएगी और वीवीपैट बंडल की निगरानी जीपीएस के द्वारा की जाएगी.निधि निवेदिता ने बताया कि इस बार संवेदनशील बूथ की खास सुरक्षा व्यवस्था होगी. मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

लोकसभा चुनाव की तैयारियां


कांग्रेस की बैठक


सिंगरौली में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी और कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला ने सेक्टर मंडल बूथों की बैठक ली. कांग्रेस ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर लोगों से चर्चा करते पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की. कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार जन हितैषी कार्य कर रही है. स्थानीय लोगों को 70 फीसदी रोजगार देना, 2 लाख किसानों का कर्ज माफ करने जैसे बड़े फैसले कमलनाथ सरकार ने लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details