मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो हजार की रिश्वत लेते सहायक सचिव गिरफ्तार, रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई

सतना जिले में गोपालपुर ग्राम पंचायत के सहायक सचिव ने प्रसव सहायता दिलाने के एवज में दो हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसे लोकायुक्त रीवा की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया है और हिरासत में ले लिया है.

लोकायुक्त की टीम ने पंचायत सहायक सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा

By

Published : Nov 6, 2019, 10:29 PM IST

सतना। जिले में फिर एक रिश्वतखोर कर्मचारी रंगेहाथों पकड़ा गया है . गोपालपुर ग्राम पंचायत का सहायक सचिव ने प्रसव सहायता दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिसे लोकायुक्त रीवा की टीम ने रिश्वतखोर सचिव को दो हजार की रिश्वत लेते हिरासत में ले लिया.

लोकायुक्त की टीम ने पंचायत सहायक सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा
सहायक सचिव मोहन लाल यादव लोकायुक्त पुलिस के शिकंजे में है. दरअसल मोहनलाल ने रमेश गोड़ नाम के व्यक्ति से प्रसूता सुरक्षा योजना और सम्बल योजना का कार्ड बनाने के लिए तीन हजार की रिश्वत की मांग की थी. बातचीत के दौरान दो हजार में बात तय हुई थी. रमेश ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त रीवा में कई की. वहीं योजनाबद्ध रूप से लोकायुक्त की टीम निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में आरोपी के निजी कार्यालय मे रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वहीं सचिव पर कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details