मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में लॉकडाउन: एक अप्रैल को दोपहर 1 बजे के बाद लोगों का घर से निकलना बंद - कलेक्टर अजय कटेसरिया

सतना जिले में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का पालन अब सख्ती से किया जाएगा. इसके साथ ही अब रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए सुबह 7 से 1 बजे तक दुकान खुलने के आदेश जारी होंगे और साथ ही बिना किसी काम के बाहर निकलने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Lock down will be strictly followed
लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन

By

Published : Mar 31, 2020, 11:45 PM IST

सतना। कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन का सतना जिले में भी सख्ती से पालन होगा. वहीं जिला प्रशासन की बार-बार समझाइश और कुछ सख्त रुख अपनाने के बाद भी लोग बेवजह अपने घरों से निकल रहे हैं. तो वहीं 1 अप्रैल से जिला प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का मन भी बना चुका है.

बता दें की सतना के जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आदेश जारी कर बताया की 1 अप्रैल से सुबह 7 से दोपहर 1 बजे के बाद जो भी अपने घरों से बाहर निकलेगा उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा और इस आदेश का पालन पुलिस प्रशासन सख्ती से करेगा. अभी तक सतना जिले में रोजमर्रा की वस्तुओं का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक था, लेकिन अब ये समय बदलकर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे कर दिया गया है. अब जिले में 1 बजे के बाद आवश्यक सेवाओं लिए होम डिलीवरी, मेडिकल सुविधा व एम्बुलेंस सेवा 24 घंटे चालू रहेगी, दोपहर 1 बजते ही जगह-जगह तैनात पुलिस बल सख्ती कार्रवाई से करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details