सतना।ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाइ गई खबर का असर हुआ है. जहां नगर परिषद और पीडब्लूडी की बिना परमिशन के सड़क की खुदाई का काम करने वालों पर पीडब्ल्यूडी विभाग की शिकायत पर पुलिस ने एलएनटी के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है.
ईटीवी भारत की खबर का असर : PWD की शिकायत पर एलएनटी कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार - सतना जिला प्रशासन
सतना जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल मनमानी तरीके से बाण सागर परियोजना का पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन का कार्य बिना अनुमति के कर रहे एलएनटी के सुपरवाइजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने काम में रोक लगा दिया है
एलएनटी कंपनी द्वारा बाण सागर परियोजना का पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जहां पक्की सड़क को तोड़कर मिट्टी सड़क पर डाल दी जा रही थी, जिसके चलते आये दिन दुर्घटना हो रही थी. जिसे कई बार नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बिना परमिशन कार्य करने से रोका गया था. लेकिन एलएनटी द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा था.
वहीं बुधवार को एसडीओ पीडब्ल्यूडी द्वारा थाने में शिकायत की गई. जिस पर अमरपाटन पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर काम में रोक लगा दी है. साथ ही एलएनटी कंपनी के सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है.