सतना। जिला कोर्ट परिसर में दो पक्षों के महिला-पुरुष आप में भिड़ गए, कोर्ट परिसर संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, ऐसे में इस जगह चले लात-घूसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक एक महिला वकील की दो लड़कियों ने कोर्ट परिसर के अंदर ही पिटाई कर दी. मौका देख परिसर में मौजूद वकीलों ने भी अपना हाथ साफ कर लिया. सतना पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
कोर्ट परिसर में महिला वकील को लड़कियों ने पीटा तो पुरूष वकीलों ने चुकाया हिसाब - Live fighting video
सतना जिला कोर्ट में चले लात-घूसे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है, कोर्ट परिसर में दो लड़कियों ने एक महिला वकील की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद वहां मौजूद पुरूष वकीलों ने भी दोनों लड़कियों की पिटाई कर दी थी.
महिला वकील पर उसके परिवार की दो युवतियों से कोर्ट परिसर में कहासुनी हुई और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई, फिर दोनों तरफ से लात-घूसे चलने लगे और दोनों लड़कियों ने वकील की जमकर धुनाई कर दी. मामला कोर्ट परिसर का था, ऐसे में वकीलों का जमावड़ा लग गया और मारपीट कर रही लड़कियों की पुरुष वकीलों ने भी पिटाई कर दी.
हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद सीनियर वकीलों की दखल के बाद मामला शांत हुआ, घटना की शिकायत करने के लिए बड़ी संख्या में वकील सिविल लाइन थाने पहुंचे और मारपीट करने वाली युवतियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया. वकील की शिकायत पर दोनों युवतियों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.