मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही के चलते गई लाइन मैन की जान, जांच में जुटी पुलिस - death due to current

झोपा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 11 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़कर लाइन सुधार रहा लाइन मैन बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Line man lost his life
लाइनमैन की गई जान

By

Published : Jun 22, 2020, 10:42 PM IST

सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के झोपा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 11 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़कर लाइन सुधार रहा लाइन मैन बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस और बिजली विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.

झोपा गांव में लाइट खराब थी, जिसे सुधारने के लिए एमपीईवी का लाइनमैन बुद्धसेन पटेल खंभे पर चढ़ा था. इस दौरान उसने हेलमेट, लांग बूट और दस्ताने जैसे सुरक्षा उपकरण का उपयोग नहीं किया था और लाइन सुधारने के दौरान अचानक बिजली चालू हो गई. जिससे लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया और खंभे पर लटके झूले पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 100 को दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी ने घटनास्थल पर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details