मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना जिले के धनिया गांव में तेंदुए का आतंक, पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

सतना जिले के ग्राम धनिया में दो दिनों से एक तेंदुआ आतंक मचा रहा है. अब तक दो लोगों पर हमला कर चुका है. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है.

leopard-terror-in-village-of-satna
गांव में तेंदुए का आतंक जारी

By

Published : Nov 6, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 4:12 PM IST

सतना।सतना जिले के उचेहरा परस्मानिया क्षेत्र के ग्राम धनिया में तेंदुए का आतंक जारी है. तेंदुआ दो दिन पहले गांव में घुस आया था. कल तेंदुए ने दो लोगों को घायल कर दिया, जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है. वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद है.

गांव में तेंदुए का आतंक जारी

बीते दिन तेंदुए ने वन विभाग के बीट गार्ड और एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में दोनों घायल हो गए हैं. दोनों का उपचार जारी है. आज फिर तेंदुए का आतंक सड़कों पर नजर आया. तेंदुए की तस्वीर सड़क से गुजर रहे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली, तो वहीं एक वाहन पर भी तेंदुआ हमला करता नजर आया. दो दिनों से तेंदुआ गांव में आतंक मचा रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम अभी तक उसे पकड़ नहीं पाई है. मौके पर मौजूद वन विभाग का अमला और पुलिस लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दे रही है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

Last Updated : Nov 6, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details