सतना।जिले के मैहर अमदरा क्षेत्र में एक तेंदुए का शव संदिग्ध हालत में मिला है.यह शव अमदरा वन विभाग के क्षेत्र सभा गंज बीट क्रमांक-P 497 में तालाब किनारे मिला है. तेंदुए का शव मिलने की सूचना पर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
- संदिग्ध हालत में मिला तेंदुए का शव
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया. साथ ही तेंदुए की सुरक्षा के लिए टीम तैनात की गई. जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह वन विभाग बीट गार्ड अपनी टीम के साथ वन क्षेत्र में गश्त कर रही थी, इसी दौरान शाम के समय चुनाई धार तालाब से चंद फासले पर एक वयस्क तेंदुआ मृत अवस्था में मिला. जिसके बाद बीट गार्ड ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी जांच
तेंदुए का मामला संदिग्ध होने के चलते मामले को जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को सौंप दिया गया. जिसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम सतना पहुंची और जांच के बाद तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं तेंदुए का अंतिम संस्कार भी किया गया.हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई है, पोस्टमार्टम और डॉग स्क्वायड टीम की रिपोर्ट के बाद ही, यह तय हो पाएगा की तेंदुए की मौत किन वजहों से हुई है.