सतना। जिले की रामनगर नगर पंचायत ने 51 मस्टरकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. जिसके चलते भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल धारा 144 को दरकिनार करते हुए क्रमिक अनशन पर बैठ चुके हैं.नगर पंचायत रामनगर में 51 मस्टरकर्मियों को सेवा से पृथक करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, इसे लेकर स्थानीय भाजपा विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. अमरपाटन भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप तंबू लगाकर अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठ गए हैं. वहीं जिले में 3 जनवरी तक धारा 144 लागू है, इसके बावजूद बिना अनुमति विधायक अनशन कर रहे हैं.
मस्टरकर्मियों के निलंबन के मामले ने पकड़ा तूल, विरोध में विधायक ने खोला मोर्चा - mp news
सतना के रामनगर नगर पंचायत में 51 मस्टरकर्मियों को बर्खास्त करने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. मामले को लेकर स्थानीय विधायक अनशन पर बैठ गए हैं.
विधायक ने खोला मोर्चा
बता दें कि नगर पंचायत प्रभारी मुख्य देवरत्नम सोनी ने इन मस्टरकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इन कर्मचारियों की नियुक्ति तात्कालिक अध्यक्ष रामसुशील पटेल ने की थी. अब हाईकोर्ट ने स्थगन निरस्त होने के बाद सभी 51 मस्टरकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है.