सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के कक्षा बारहवीं के रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें सतना की एक दिव्यांग बेटी कीर्ति कुशवाहा ने 12वीं कक्षा में प्रदेश की टॉप 10 सूची में शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया है. बिरला संत नगर घूरडांग की रहने वाली कीर्ति कुशवाहा ने वाणिज्य संकाय में आठवां स्थान प्राप्त किया है, जिससे उसके माता-पिता काफी खुश हैं.
सतना की दिव्यांग बेटी ने दिखाया दम प्रशासन ने नहीं की मदद
कीर्ति के पिता टेंट हाउस का काम करते हैं और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं, ऐसे में पढ़ाई-लिखाई के खर्चे को लेकर कीर्ति हमेशा परेशान रहती हैं. अभी भी उन्होंने पूरे साल कोचिंग देकर ही अपने पढ़ाई का बंदोबस्त किया. उनकी मां ने कई बार प्रशासन से मदद भी मांगी पर कुछ नहीं मिला.
मां को दिया सफलता का श्रेय
ईटीवी भारत से बात करते हुए कीर्ति ने बताया कि वो आज बहुत खुश हैं, इसका श्रेय वो अपनी माता को देना चाहती हैं, कीर्ति का आगे चलकर शिक्षक बनने का सपना है, क्योंकि उसे पढ़ाना अच्छा लगता है. कीर्ति की मां रश्मि कुशवाहा ने भी बताया कि उनकी बच्ची ने दिन-रात मेहनत करके आज प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है. आज वो अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहीं हैं.
प्रदेश में लड़किया का रहा दबदवा
हायर सेकेंडरी परीक्षा में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 68.881 फीसदी रहा है. वहीं, 28.फीसदी प्राइवेट स्टूडेंट्स पास हुए. एमपी बोर्ड परीक्षा के कला वर्ग में टॉप फाइव में लड़कियों का दबदबा है.वहीं विज्ञान-गणित समूह और वाणिज्य समूह में भी लड़कियां पीछे नहीं हैं.
प्रदेश में किस संकाय में कौन रहा टॉपर
- कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह 486 अंकों के साथ टॉपर रहीं.
- विज्ञान-गणित संकाय में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा 495 अंकों के साथ टॉपर.
- वाणिज्य संकाय में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ टॉपर.
- कृषि संकाय में शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना के सत्यम लोधी 483 अंकों के साथ टॉपर रहे.
- ललित कला संकाय, गृह विज्ञान में छतरपुर की शुभांशी मिश्रा 444 अंकों के साथ टॉपर रहीं.
- जीव विज्ञान संकाय में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ टॉपर रहीं.