सतना।सतना जिले में क्षेत्रीय संचालक रीवा द्वारा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 20550 नग हैंड सेनेटाइजर 50 ml, 9610 नग हैंड सेनेटाइजर 500ml, 44 नग हैंड सेनेटाइजर 1लीटर. डस्टबीन प्लास्टिक 50 kg, डिस्पोजल थ्री लेयर मास्क 321100 नग, प्लास्टिक ग्लब्स 1330200 नग, सेल/बैटरी 10710, नॉन टच थर्मामीटर 960 नग, फेस सील्ड 21740 नग, रबर सील्ड 25500 नग को खरीद कर सतना में भेजे जाने का दावा किया गया था.
Panchayat Election MP 2022 : दावे फेल, सतना जिले में किसी भी पोलिंग बूथ नहीं दिखी कोविड सामग्री - CMHO कार्यालय से ये सामग्री नहीं मिली
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान के दौरान पोलिंग बूथों में किसी भी मतदान केंद्र में कोरोना सामग्री नजर नहीं आई. न सेनेटाइजर, न मास्क, न फेस शील्ड, न टेम्प्रेचर मापी. राज्य चुनाव आयोग ने ये सामग्री खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च किए. सवाल ये है कि लाखों की सामग्री कहां गई या फिर कागजों में खरीदी कर घोटाले को अंजाम दिया. (Kovid material not see any polling booth) (Panchayat elections in Satna district)
कहीं नहीं दिखी कोविड सामग्री :ये सामग्री सतना के किसी मतदान केंद्र में नजर नही आई. मतदान दल और पीठासीन अधिकारी का कहना है कि सेनिटाइजर, मास्क सहित कोई सामग्री मतदान केंद्रों को नही मिली. अजीम खान, पीठासीन अधिकारी का कहना है कि मतदान बढ़िया चल रहा है. लाइनें लगी हैं. लेकिन कोविड सामग्री के बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली.
Mp Panchayat Election 2022: प्रथम चरण के मतदान के दौरान भिंड में पत्थरबाजी, बाल-बाल बची आरक्षकों की जान
CMHO कार्यालय से ये सामग्री नहीं मिली :मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि सामग्री मतदान केंद्रों में भेजी जा रही है, जबकि हकीकत यह है कि मतदान दलों के साथ केवल थर्मल स्कैनर भेजा गया है और अब तक कोई भी सामग्री मतदान केंद्रों में नही पहुंची है.ये सामग्री मतदान दल के साथ भेजी जानी चाहिए थी.जिला निर्वाचन कार्यालय ने कोरोना सामग्री के लिए 15 जून को CMHO कार्यालय के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन CMHO कार्यालय से ये सामग्री नहीं मिली सामग्री.