मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: पुलिस के हत्थे चढ़े गांजा तस्कर, दो आरोपी रंगेहाथों गिरफ्तार

सतना की कोलगवां पुलिस दो गांजा तस्करों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 क्विंटल 52 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीस लाख रुपए बताई जा रही है.

Kolgwan police caught a huge amount of hemp
कोलगवां पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में गांजा, 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2020, 10:16 AM IST

सतना। शहर की कोलगवां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, वहीं मुख्य आरोपी सहित 2 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र रीवा रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे गली में गांजा बेचने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक मकान की तलाशी ली. जहां एक कमरे में 6 सफेद प्लास्टिक की बोरी दिखाई दी, जिसे खोलने पर उसमें से मादक पदार्थ गांजा निकला.

पुलिस ने बताया कि, गांजे की तस्करी करने वाला मुख्य आरोपी, अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा निवासी पोड़ी का रहने वाला है. जिसके खिलाफ पुलिस ने धारा 8/20बी एनडीपीयस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मौके से दो आरोपी दिलीप जायसवाल और सुजीत जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है.

मुख्य आरोपी अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा, दूसरा गुड्डू उर्फ रामपाल कुशवाहा फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाश अलग-अलग टीम बनाकर कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 क्विंटल 52 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 30 लाख 42 हजार आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details