सतना। जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र से अगवा किए गए किसान को डकैतों ने छोड़ दिया है. जिसके बाद किसान के परिजन उसे गृह गांव जवा ले गए. इसकी सूचना मिलते ही रीवा आईजी और डीआईजी जवा पहुंचे और किसान से मुलाकात कर सारी जानकारी ली.
डकैतों के चंगुल से छूटा अपहृत किसान, IG-DIG ने की मुलाकात - डकैत बबली कोल
सतना के धारकुण्डी थाना क्षेत्र से अपहरण किए गए किसान अवधेश समदड़िया को डकैत बबली कोल ने छोड़ दिया है. किसान के घर पहुंचते ही रीवा आईजी और डीआईजी ने किसान से मुलाकात कर सारी जानकारी ली.
कुख्यात डकैत बबली कोल ने 4 दिन पहले किसान अवधेश समदड़िया का अपहरण किया था. उसे छोड़ने के लिए डकैत बबली कोल ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी. गुरुवार शाम 4 बजे डकैतों ने किसान को उत्तरप्रदेश की सीमा मानिकपुर के पास जंगल में छोड़ दिया. जिसके बाद अवधेश को घर ले जाया गया, जहां उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
किसान से मुलाकात करने पहुंचे रीवा आईजी और डीआईजी ने पुलिस बल को चौकन्ना रहने के सख्त आदेश दिए हैं. साथ ही क्षेत्र में हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर ध्यान देकर उन पर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं.