भोपाल। सतना जिले के सिंहपुर थाने में पूछताछ करने लाए गए एक व्यक्ति की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि शिवराज सरकार में ये कैसी कानून व्यवस्था है ?
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि शिवराज सरकार में ये कैसी कानून व्यवस्था ? सतना जिले के सिंहपुर थाने में पूछताछ के लिए लाए गए राजपति कुशवाह नाम के व्यक्ति को रात में लॉकअप में गोली मार दी गई, परिजन यह आरोप लगा रहे हैं. परिजन और ग्रामीण शव लेने व घटना का विरोध करने जब थाने पहुँचे तो उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया, उन्हें शव भी नहीं दिया जा रहा है.
मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, परिवार को इंसाफ मिले.