मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत पर भड़के कमलनाथ, कहा- शिवराज सरकार में ये कैसी कानून व्यवस्था - पुलिस कस्टडी आरोपी मौत

सतना के सिंहपुर थाने में आरोपी की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भड़क उठे. उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि शिवराज सरकार में ये कैसी कानून व्यवस्था है.

kamalnath
कमलनाथ

By

Published : Sep 28, 2020, 11:40 AM IST

भोपाल। सतना जिले के सिंहपुर थाने में पूछताछ करने लाए गए एक व्यक्ति की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि शिवराज सरकार में ये कैसी कानून व्यवस्था है ?

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि शिवराज सरकार में ये कैसी कानून व्यवस्था ? सतना जिले के सिंहपुर थाने में पूछताछ के लिए लाए गए राजपति कुशवाह नाम के व्यक्ति को रात में लॉकअप में गोली मार दी गई, परिजन यह आरोप लगा रहे हैं. परिजन और ग्रामीण शव लेने व घटना का विरोध करने जब थाने पहुँचे तो उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया, उन्हें शव भी नहीं दिया जा रहा है.

मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, परिवार को इंसाफ मिले.

जानें पूरा मामला-पुलिस कस्टडी में TI की गोली से आरोपी की मौत पर बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज

बता दें, सतना जिले के सिंहपुर थाना में राजपति कुशवाह नाम के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि उसे गोली मारी गई है. वहीं जब मृतक के परिजन और ग्रामीण उसका शव लेने थाने पहुंचे, तो उन पर लाठीचार्ज किया गया. कमलनाथ ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-पुलिस की गोली से आरोपी की मौत पर ग्रामीणों का बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details