मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kamal Nath PC सीएम शिवराज जब तक कमलनाथ की आलोचना न करें उनका खाना नहीं पचता, अश्लील सीडी हमारे पास भी है - प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath PC) ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब तक सीएम शिवराज कमलनाथ की आलोचना न कर लें और जब तक झूठी घोषणा नहीं कर लें, तब उनका खाना हजम नहीं होता. मध्यप्रदेश में अश्लील सीडी को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आमने-सामने है. इस पर कमलनाथ ने कहा कि सीडी हमारे पास भी है लेकिन मैं नहीं चाहता कि मध्यप्रदेश बदनाम हो.

MP Satna Kamal Nath PC
सीएम शिवराज जब तक कमलनाथ की आलोचना न करें उनका खाना नहीं पचता

By

Published : Jan 5, 2023, 2:36 PM IST

सीएम शिवराज जब तक कमलनाथ की आलोचना न करें उनका खाना नहीं पचता

सतना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार को सतना पहुंचे, कमलनाथ विशेष विमान से सतना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पत्रकारों से रूबरू होने के लिए रीवा रोड स्थित एक निजी होटल के लिए रवाना हुए. इसके बाद कमलनाथ शहर के बीटीआई ग्राउंड जाएंगे, जहां जिले के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुखलाल कुशवाहा की 59वी जयंती पर शामिल होंगे. वहां कमलनाथ मंच से भारत जोड़ो लोकतंत्र बचाओ महारैली को संबोधित करेंगे.

प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर :पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज जब तक उनकी आलोचना न करें तब तक उनका खाना नहीं पचता. कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज जब तक झूठी घोषणा नहीं कर लेते तब तक उन्हें चैन नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आज भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है. 18 साल से झूठ की राजनीति मध्यप्रदेश में चल रही है. जनता इनसे ऊब चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी हारी थी और इस बार भी हारेगी.

भावी कांग्रेस की सरकार आ रही है :कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भावी मुख्यमंत्री लिखने वाले बयान पर कहा कि कमलनाथ ने कहा कि भावी मुख्यमंत्री की बात छोड़िए, पर भावी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सरकार में मध्य प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार से हुई, माफिया से हुई, नीतियों के अक्रियान्वयन से हुई. कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा कि कल मेरी उनसे बात हुई. लगातार बात होती रहती है. हम सब एक हैं. हर परिवार में कोई किसी से ज्यादा नजदीक होता हैं और कोई कम नजदीक होता है. ये हर दल में होता है. हर परिवार में होता है. ये बंट गए और ये विवाद हो गया, ऐसी कोई स्थिति नहीं है.

सीएम शिवराज जब तक कमलनाथ की आलोचना न करें उनका खाना नहीं पचता

MP Election 2023 कांग्रेस का पोस्टर वॉर, 'नया साल, नई सरकार', कमलनाथ राहुल गांधी को बता चुके हैं PM उम्मीदवार

सीएम शिवराज पर साधा निशाना :कमलनाथ ने सीएम शिवराज को निशाने पर लेते हुए कहा कि 18 साल बाद उन्हें ये बात सूझी है. भाषण देने से निवेश नहीं आता है. मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर है. आज बीजेपी सरकार के पास केवल पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है. ये चित्र आज पूरे प्रदेश का है. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है. लेकिन शिवराज सरकार यह नहीं जानती कि सरकार आती-जाती रहती है. सत्य अमिट है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details