मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kailash Vijayvargiya in Satna: सतना पहुंचे विजयवर्गीय ने सरकार बनाने का किया दावा, कांग्रेस को दिल साफ रखने की दी नसीहत - सतना दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को सतना पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए विजयवर्गीय ने एमपी में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. वहीं कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

Kailash Vijayvargiya
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 9:52 PM IST

विजयवर्गीय ने सरकार बनाने का किया दावा

सतना। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा डैमेज कंट्रोल करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का दौरा जिले में जारी हो चुका है. आज भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय सतना अल्प प्रवास पर पहुंचे. जहां वह एयरपोर्ट से सीधी-सिंगरौली प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे थे. उसके बाद वापस आकर सतना के भाजपा कार्यालय में उन्होंने भाजपा से रूठे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी की सरकार दो तिहाई बहुमत से इस बार बनेगी और मोदी के नाम और काम दोनों का जादू है. वहीं विजयवर्गीय ने नकुलनाथ और कमलनाथ के राम मंदिर वाले बयान पर भी पलटवार किया.

दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी: मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस के दिग्गज चुनावी मैदान पर डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं. गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय सतना पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और रूठों को मनाने में जुटे रहे. वहीं कैलाश विजयवर्गी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मैं बहुत कम समय के लिए सतना आया था. अभी सीधी सिंगरौली से आते हुए सतना में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. पिछले 3 महीने में मै पूरे प्रदेश का दौरा कर चुका हूं और पूरे दावे और गंभीरता से यह बात कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी इस बार दो तिहाई बहुमत से सरकार प्रदेश में बनाएगी.

सतना-रीवा में बीजेपी की लहर: राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि एक तरीके से मोदी के नाम और काम दोनों का जादू है. इसके अलावा प्रदेश सरकार के किए गए जन कल्याण का कार्य किया है और उन कार्यों को गरीबों तक पहुंचाया है. उसका प्रभाव पूरे प्रदेश में साफ दिखाई दे रहा है. इसलिए हम लोग निश्चित रूप से सरकार बना रहे हैं और जहां तक सतना का सवाल है, तो सतना में भी अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करने वाले हैं. रीवा-सतना में एक तरीके से भारतीय जनता पार्टी की लहर है.

सतना दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय

कांग्रेस को दिल साफ रखने की नसीहत:नकुलनाथ ने कहा की बीजेपी राम मंदिर को हेडक्वार्टर बनाना चाहती है. जबकि कमलनाथ ने कहा है की राम भगवान बीजेपी के नहीं, पूरे देश के राम हैं, लेकिन बीजेपी कह रही है की राम भगवान उनके हैं. इस मामले पर विजयवर्गीय ने कहा कि इसके दस्तावेज हैं की सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के 20 वकीलों ने खड़े होकर हालफनामा दिया है कि राम का कभी जन्म नहीं हुआ, राम थे ही नहीं, राम काल्पनिक हैं. रामचरितमानस एक उपन्यास है. यह कांग्रेस ने हालफनामा सुप्रीम कोर्ट में दिया है, जिसका दस्तावेज है, यह मेरा बयान नहीं है. उस समय कमलनाथ कहां थे. आज उनको राम और हनुमान याद आ रहे हैं, चुनाव जीतने के लिए, आप राम और हनुमान का नाम लीजिए लेकिन अपना दिल साफ रखिए.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस ने कोई वादे नहीं किए पूरे: वहीं राहुल गांधी द्वारा एमपी में सरकार बनाने के बयान पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस टेस्टेड एंड रिजेक्टेड है. 15 महीने कमलनाथ की सरकार रही, कमलनाथ ने जनता से 900 वादे किए थे. उनमें से 9 भी कंप्लीट नहीं हुए. बड़े-बड़े वादे किए किसानों का कर्ज माफ, बेरोजगार, नौजवानों को ₹4000 भत्ता, सेल्फ वेयर ग्रुप की महिलाओं का कर्ज माफ, सभी शिक्षक एवं गुरुओं को रेगुलर, जो उनके पास गया, उन्होंने वह घोषणा कर दी. एक भी घोषणा इनमें से पूरी नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details