मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में के.सी. जैन कालेज की परीक्षाओं में खुले आम हो रही नकल, जिला प्रशासन ने मारा छापा - mp news

केसी जैन कॉलेज के अंदर स्नातक और स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दूरवर्ती शिक्षा के पेपर में खुलेआम नकल को लेकर छापा मारा गया. कॉलेज के अंदर बड़ी मात्रा में नकल सामग्री जब्त हुई है.

के.सी. जैन कालेज में जिला प्रशासन ने मारा छापा

By

Published : Sep 14, 2019, 3:20 AM IST

सतना। शहर के केसी जैन कॉलेज में जिला प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. कॉलेज के अंदर स्नातक और स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दूरवर्ती शिक्षा के पेपर में खुलेआम नकल को लेकर छापा मारा गया. कॉलेज के अंदर बड़ी मात्रा में नकल सामग्री जब्त हुई है. ये कॉलेज रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित है.

के.सी. जैन कालेज में जिला प्रशासन ने मारा छापा

ग्रामोदय विश्वविद्यालय की दूरवर्ती परीक्षाओं में सामूहिक नकल की शिकायत पिछले कई दिनों से आ रही थी. जिसमें जिला प्रशासन ने सतना के केसी जैन कॉलेज में छापामार कार्रवाई की है. सामूहिक नकल को गेट बंद कर अंजाम दिया जा रहा था, जैसे ही तहसीलदार की टीम कॉलेज के अंदर पहुंची तो कॉलेज में हड़कंप मच गया. परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की चेकिंग करने पर भारी मात्रा में नकल सामग्री बरामद हुई. इस परीक्षा में 200 छात्र शामिल हैं. पांच कक्षाओं में परीक्षाओं को संचालित किया जाना था, लेकिन सात कक्षाओं में परीक्षाएं चल रही थीं. इससे साफ जाहिर होता है कि परीक्षा बेतरतीब ढंग से हो रही थी.

इसमें ऐसे भी छात्र शामिल थे जो कहीं ना कहीं शासकीय सेवाओं में हैं और प्रमोशन की डिग्रियां हासिल कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक नकल प्रकरण मानकर इसमें कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details