सतना।जबलपुर के निजी अस्पताल में हुए अग्निकांड के बाद पूरे प्रदेश में सीएम शिवराज ने फायर सेफ्टी को लेकर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली थी. बैठक में सख्त निर्देश दिए कि फायर सेफ्टी के मापदंड पूरे ना करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. सतना जिले में नगर निगम क्षेत्र में करीब 47 निजी नर्सिंग होम एवं अस्पताल संचालित हो रहे हैं. जिनमें से केवल दो अस्पतालों में फायर सुरक्षा के मापदंडों को पूरा किया गया है. इसके अलावा 45 निजी नर्सिंग होम एवं अस्पताल ऐसे हैं, जिनमें फायर सेफ्टी को लेकर कोई भी मापदंड पूरा नहीं किया गया. अब लगातार निगम प्रशासन द्वारा अस्पतालों की जांच की जा रही है.
फायर एनओसी को नकारा :सतना शहर के पतेरी स्थित समरिटन अस्पताल में जब फायर विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा फायर एनओसी दिखाई गई. इसमे यह पाया गया फायर एनओसी नगर निगम से जारी की गई है. बताया जाता है कि ये फर्जी एनओसी है.