मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna News: शव के पास रोता रहा मासूम, पुलिस के सामने खोला मां की मौत का राज

सतना(satna) के मैहर में हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां लावारिस हालत में एक मासूम पुलिस को रोता हुआ मिला. पुलिस ने मौके से मासूम की मां का शव भी बरामद किया.शव की पहचान खुद मासूम ने की है. पुलिस को खराब हालत में दो पहिया वाहन भी मिले है. अब ये हत्या है या हादसा पुलिस इसकी जांच कर रही है.

child with mother
मां के शव केपास मासूम

By

Published : Jul 7, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 12:47 PM IST

सतना(satna)। मध्य प्रदेश के मैहर में दिल को दुखाने वाला मामला सामने आया है. लावारिस हालत में एक मासूम रोता -बिलखता मिला. वहीं घटनास्थल से मासूम की मां की शव भी बरामद हुआ है जिसकी पहचान खुद मासूम बच्चे ने की.पुलिस मौके से क्षतिग्रस्त दो दो पहिया वाहन भी मिले है. ये हत्या या हादसा पुलिस इसकी जांच कर रही है.

मां के शव केपास मासूम
लावारिस हालत में रोता हुआ मिला मासूम

मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रैगवा में सिंहवाहिनी मंदिर के पास एक आज सुबह एक मासूम बच्चा लावारिस हालत में रोते बिलखते मिला. जिसके बाद दोपहर में रैगवा ग्राम के पास सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. महिला के शव के पास दो चार पहिया वाहन बोलेरो और वैगनआर एक्सीडेंटल हालात में मिले. जानकारी लगते ही अमदरा पुलिस और मैहर एसडीओपी हिमालय सोनी मौके पर पहुंच गए.जानकारी के मुताबिक महिला कटनी निवासी बताई जा रही है.

पत्नी की 'गंदी बात' : सहेली से बोली-पति के लिए 'night duty' कर लो, सिर्फ एक बार

मासूम ने की मां के शव की पहचान

महिला के शव की पहचान उसके बेटे ने की.दूसरी ओर चार पहिया वाहन में सवार चार लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हुए. जिन्हें उपचार के जबलपुर ले जाया गया. घटना सुबह तड़के की बताई जा रही है. घटना में सबसे पहले मासूम का मिलना और उसके बाद उसकी मां की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलना और वहीं दूसरी ओर दो चार पहिया वाहन एक्सीडेंट हालात में मिले. इसके बाद चार पहिया वाहन में सवार चार लोगों को जबलपुर उपचार के लिए भेजा गया. आखिरकार यह हादसा है या हत्या उसका अभी तक पता नहीं चल पाया. पुलिस इस पूरी गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details