सतना : जिले में आज इको पार्क का उद्घाटन राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा किया गया. इस मौके पर सतना सांसद, रीवा सांसद, रीवा विधायक सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे .
इको टूरिज्म पार्क का लोकार्पण
व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर के पास इको टूरिज्म पार्क का लोकार्पण प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा किया गया, इस दौरान जिले के सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे.
सतना: युवक की मौत, परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में किया हंगामा
इको पार्क क्यों है खास
इको पार्क में अब लोगों के लिए प्राकृतिक सौंदर्य का आकर्षण केंद्र बनाया गया है. इस पार्क में रोप वाकिंग, रोप क्लाइंबिंग, टायर वर्क, जीप वाइन, कैनोपी वाक, साइकिलिंग, तीरंदाजी आदि सहायक गतिविधियों के साथ बच्चों के लिए कई तरह के झूले भी लगाए गए हैं. सतना जिले में अब इस पार्क के जरिए लोग इन सभी चीजों का आनंद उठा सकेंगे. अब वाइट टाइगर मुकुंदपुर सफारी में आने वाले सैलानी भी इस पार्क का लुफ्त ले सकेंगे.