मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna MP crime News : भाभी से एकतरफा प्यार में छोटे भाई ने सगे बड़े भाई को मार डाला - भाभी से एकतरफा प्यार

सतना में छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी. छोटे भाई को भाभी से एकतरफा प्यार था, जो बड़े भाई के लिए मौत का कारण बन गया. बड़े भाई को छोटे भाई ने शराब पिलाई और पत्थर पटक-पटक कर बड़े भाई की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी को पुलिस ने न्यायालय पेश किया जहां से आरोपी जेल भेज दिया गया है. (Younger brother killed elder brother) (Murder in Satna MP)

Younger brother killed elder brother
छोटे भाई ने सगे बड़े भाई को मार डाला

By

Published : Jul 18, 2022, 5:48 PM IST

सतना।सतना जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरिया कोठार ग्राम में 15 जुलाई की शाम सड़क से 200 मीटर दूर झाड़ियों के बीच एक अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त संजय चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बरेठी थाना नादान देहात के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. जांच के बाद सामने आया कि मृतक का छोटा भाई भारत चौधरी उम्र 20 वर्ष को अपनी सगी भाभी शांतिबाई से एकतरफा प्रेम था, जिसको लेकर म्रतक अपने सगे बड़े भाई संजय को बीच के रास्ते से हटाना चाहता था.

दोनों भाइयों ने साथ बैठकर शराब पी :मृतक संजय चौधरी छोटे भाई के प्यार में बाधा बन रहा था यह बात छोटे भाई भारत चौधरी को नागवार गुजरी. उसने अपने भाई को ही बीच रास्ते से हटाने का सोच लिया था. 15 जुलाई को मृतक संजय चौधरी अपने छोटे भाई भारत चौधरी के साथ अपनी पत्नी शांति बाई को लेकर उसके मायके अहिरगांव चोरहटा छोड़ने गया, जिसके बाद दोनों भाई वहां से रवाना हुई है. सोनौरा ग्राम के पास छोटे भाई भारत चौधरी ने गोवा कंपनी की शराब खरीदी और कुछ दूर जाकर खेरिया कोठार ग्राम के पास झाड़ियों के पीछे बैठकर दोनों भाइयों ने शराब पी, तब छोटे भाई ने बड़े भाई को अधिक शराब पिला दी और इसी दौरान अपने बड़े भाई के पीछे से छोटे भाई बारा चौधरी ने पत्थर से हमला कर दिया.

हत्या के आरोपियों के तार जुड़े उज्जैन की दुर्लभ कश्यप गैंग से, सोशल मीडिया से लगातार धमकी

भाई के बेहोश होने पर पत्थर पटके :जैसे बड़ा भाई संजय चौधरी बेहोश हो गया तो उसके ऊपर लगातार पत्थरों से हमला करता रहा, पत्थर पटक-पटक कर बड़े भाई को छोटे भाई भारत चौधरी ने मौत के घाट उतार दिया और घटनास्थल से फरार हो गया. थाना प्रभारी, अमरपाटन संदीप भारती ने बताया कि 24 घंटे बाद मृतक की शिनाख्त हुई. पुलिस ने मामले की जांच की और इस में यह खुलासा हुआ कि छोटे भाई को भाभी से एकतरफा प्यार था. जिसके चलते प्यार में बाधा बन रहे बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. (Younger brother killed elder brother) ( Murder in Satna MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details