सतना। सिंहपुर थाने में गोलीकांड मामले में विधायक के घर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, एएसपी और अधिकारी-कर्मचारी सहित मृतक के परिजन अपने गांव पहुंचे हैं. मृतक के परिजन कांग्रेस विधायक के घर पर शरण लिए हुए थे. जिन्हें समझाने के लिए जिला कलेक्टर और नवागत एसपी कांग्रेस विधायक के घर पहुंचे और विधायक समेत मृतक के परिजनों से चर्चा की थी.
सतना गोलीकांड: विधायक के घर से गांव रवाना हुआ मृतक का परिवार, प्रशासन कर रहा दाह संस्कार की तैयारी - पुलिस हिरासत में युवक की मौत सतना
सतना गोलीकांड में मृतक के परिजन कांग्रेस विधायक के घर पर शरण लिए हुए थे. विधायक के घर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, एएसपी और अधिकारियों की टीम समझाइश के लिए पहुंची थी, जहां परिजन से बात करने के बाद अब वे पूरी टीम के साथ अपने गांव पहुंचे हैं, गांव में मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि प्रशासन मृतक के दाह संस्कार की व्यवस्था करा रहा है. सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक चोरी के संदेही आरोपी राजपति कुशवाहा की मौत गोली लगने से हो गई थी. आरोपी को थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगी थी. गोली लगने से घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रीवा रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस पर पथराव भी किया गया. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जिसके बाद पुलिस मृतक के शव को लेकर सतना उसके गृह ग्राम पहुंची थी, लेकिन परिजन वहां मौजूद न होकर विधायक के घर पर बैठे थे, और मृतक का शव उसके घर के बाहर करीब 60 घंटे से ज्यादा समय तक रखा रहा.