मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: पिता ने अपने दो मासूम बच्चों समेत पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद फांसी के फंदे पर झूला - मझगवां समाचार

सतना में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पिता ने अपने दो बच्चों सहित अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी, बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया.

Husband hanged after killing his wife and children
पत्नी बच्चों की हत्या कर पति ने लगाई फांसी

By

Published : Dec 15, 2020, 3:47 PM IST

सतना। जिले के मझगवां में एक पिता ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी, हत्या के तुरंत बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पत्नी बच्चों की हत्या कर पति ने लगाई फांसी
  • पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद लगाई फांसी

घटना मझगवां तहसील के नई बस्ती की है, जहां रहने वाले ट्रैक्टर मिस्त्री धरमू वर्मा ने अपने दो मासूम बच्चों आयुष 2 वर्ष और क्रेयल 7 वर्ष के अलावा पत्नी ज्योति उम्र 28 वर्ष को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी, और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

  • घर का दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

जैसे ही वारदात की जानकारी परिजनों को लगी, मामले की सूचना मझगवां पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतकों के शव को बाहर निकाला, और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

  • वारदात का खुलासा नहीं

मझगवां में हत्या की वारदात के बाद अब तक हत्या और आत्महत्या का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details