दबंगों ने बीच बाजार युवक को जमकर पीटा, थाने के सामने किया हमला - थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह
सतना के मैहर में दो दबंगों ने एक युवक की बीच बाजार जमकर बेरहमी से पिटाई की. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों हिरासत में ले लिया.
बीच बाजार युवक की पिटाई
सतना। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, उनके अंदर पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है. ताजा मामला सतना जिले के मैहर में सामने आया, यहां दबंगों ने पहले ऑटो रोककर एक युवक को उतारा और बीच बाजार में ही बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगे. ये पूरी वारदात मैहर थाने के सामने की है, पहले तो पुलिस पूरी तरह इस मामले से अंजान बनी रही. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंच कर हमालावरों को हिरासत में ले लिया.