सतना। शहर में नगर-निगम द्वारा आवारा पशुओं मुहिम बंद हो गई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद नगर-निगम प्रशासन ने एक बार फिर से आवारा पशुओं को पकड़ने की मुहिम शुरु की है. आवारा पशुओं को रखने के लिए जिलेभर में 22 गौशालाओं को भी चिन्हित कर लिया गया है.
ETV भारत की खबर का असर, सतना में दोबारा शुरु हुई आवार पशुओं को पकड़ने की मुहिम
सतना में दिखा ईटीवी भारत की खबर का असर, शहर में दोबारा शुरु हुई आवार पशुओं को पकड़ने की मुहिम, नगर निगम ने 22 गौशालाओं को चिन्हित किया गया है.
नगर निगम कमिश्नर अमनवीर सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं के लिए शहर की 22 गौशालाओं को चिन्हित किया गया है. जहां आवारा पशुओं को रखा जाएगा. अभी नगर निगम में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक बड़ा वाहन है, बारिश के खत्म होते ही वाहन की संख्या और आवारा पशुओं की पकड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
शहर भर में दौड़ रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में रखा जाएगा साथ ही पशुओं की गणना भी की जाएगी और इनके मालिकों के ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा.