मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, जिला अस्पताल के गेट पर खोदे गए गड्ढों को किया गया बंद - प्रभाव जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में गेट निर्माण का काम महीनों से चल रहा है, जो मरीजों और उनके परिजनों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अब ETV भारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधन ने ठेकेदार को जल्द निर्माण करने का आदेश दिया है.

ETV भारत की खबर का असर

By

Published : Apr 10, 2019, 1:56 PM IST

सतना। शहर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जिला अस्पताल के गेट पर महीनों से निर्माण कार्य चल रहा था. इसके कारण यहां गड्ढे खुदे हुए थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने गड्ढे को बंद कर दिया है और नए गेट के निर्माण में भी तेजी देखी जा रही है.

सतना जिला अस्पताल

सतना जिला अस्पताल में बीते माह से गेट निर्माण का काम चल रहा था. जिसके लिए पिछले कई महीनों से गड्ढे खोदकर इस काम को अधूरा छोड़ दिया गया था. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गेट पर बने हुए गड्ढे को बंद कराया और ठेकेदार को फटकार लगाई. साथ ही गेट निर्माण के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आदेश दिए हैं. वहीं ठेकेदार ने लोगों के लिए परेशानी का सबब बने गड्ढे को बंद कर गेट के निर्माण कार्य में तेजी लाई है और कहा है कि जल्द ही जिला अस्पताल का गेट बनकर तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details