मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइबर कैफे में चल रही थी रेलवे टिकट की अवैध बिक्री, RPF ने मारा छापा - satna news

सतना जिले के अमरपाटन में एक साइबर कैफे पर अवैध तरीके से टिकट निकालकर ज्यादा दामों में बिक्री की जा रही थी. जिसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ की 6 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

satna
कैफे पर आरपीएफ की टीम

By

Published : Aug 26, 2020, 1:32 AM IST

सतना। अमरपाटन में रेलवे टिकट की दलाली को लेकर सतना आरपीएफ की 6 सदस्यीय टीम ने साईबर कैफे में छापामार कार्रवाई की है. जहां कई आईडी बनाकर टिकट बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से लैपटॉप जब्त किया है, जिससे वह टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करता था.

मामला अमरपाटन के प्रदीप साईबर कैफे का है, जहां आरपीएफ सतना की टीम अचानक दबिश देने पहुंची. दबिश के दौरान आरपीएफ टीम द्वारा फर्जी तरीके से टिकट की दलाली के मामले में कार्रवाई करते हुये लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं.

आरपीएफ की माने तो आरोपी ने कई आईआरसीटीसी की फर्जी आईडी बना रखी थी, जिसके जरिए टिकट बनाकर वो नेट अमाउंट से 100 से 150 रुपये ज्यादा लेकर बेचता था. आरपीएफ की टीम ने जांच के दौरान 12 टिकटों के प्रिंट आउट जब्त किए हैं. साथ ही संचालक द्वारा फर्जी टिकट बनाने की सूचना आरपीएफ ने अमरपाटन थाने में दे दी है. वहीं कैफे संचालक को आरपीएफ अपने साथ सतना ले गई है, जहां से कल उसे जबलपुर हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details