सतना। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट के बाद पता चला कि पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की है.
सतना में चरित्र शक में पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार - चरित्र शक में पत्नी की हत्या
चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी पति
जानकारी के अनुसार बेलहटा निवासी आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते आए दिन उनके बीच विवाद होता था. विवाद इतना बढ़ गया किया पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को गुमराह करते हुए हत्या को करंट लगने से मौत बताकर बचने की कोशिश कर रहा था.
वहीं संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिलने से पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सारा मामला साफ हो गया. फिलहाल फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है.
Last Updated : Jul 28, 2020, 9:45 AM IST