मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - कोलगवां पुलिस

चरित्र पर संदेह के चलते सतना में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

पति ने पत्नी की हत्या की

By

Published : Oct 30, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 2:15 PM IST

सतना। शहर के टिकुरिया टोला क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद पति अपनी पत्नी के शव को बोरे में भरकर ले जाने वाला था, लेकिन वक्त रहते ही कोलगवां पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसकी वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपी पति का नाम राजेश पाल है, जो घुमछिहाई गांव का निवासी है. आरोपी सब्जी का ठेला लगाता था. बीते दिनों पहले आरोपी की पत्नी बाहर चली गई थी, जिसके बाद से ही दोनों के बीच में विवाद की स्थिति बनी रहती थी. हत्या के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details